bahake bahake ye jazbaat ... aapake saath
- Movie: Aapke Saath
- Singer(s): Anuradha Paudwal, Mohammed Aziz
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Vinod Mehra, Smita Patil, Rati Agnihotri, Utpal Dutt
- Year/Decade: 1986, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बहके बहके ये जज़्बात
पहला प्यार कुंआरी रात
आप के साथ
महके महके लम्हात
पहला प्यार ...
ऐसे हाल में देख लिया हमको चाँद सितारों ने
कली से फूल बना डाला तुमको आज बहारों ने
हो रुसवाई के सब हालात
पहला प्यार ...
तुमको कब सेहरा बांधा मैं कब बैठी डोली में
जाने कब क्या होता है प्यार की आँख मिचौली में
हो अरमानों की ये बारात
पहला प्यार ...
कुछ न कुछ हो जायेगा कब जादू चल जायेंगे
एक शोला सा लपकेगा हम दोनों जल जायेंगे
हो आग बरसाती है ये बरसात
पहला प्यार ...
