Browse songs by

bahaaro.n ko chaman yaad aa gayaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बहारों को चमन याद आ गया है
मुझे वो गुलबदन याद आ गया है

लचकती शाख़ ने जब सर उठाया
किसी का बाँकपन याद आ गया है

तेरी सूरत को जब देखा है मैंने
उरूच-ए-फ़िक़्र-ओ-फ़न याद आ गया है

मेरी ख़ामोशी पे हँसने वालो
मुझे वो कम-सुखन याद आ गया है

मिले वो अजनबी बन कर तो 'रफ़त'
ज़माने का चलन याद आ गया है

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image