Browse songs by

bahaare.n bech Daalii.n ... ai pyaar terii duniyaa se ham

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बहारें बेच डालीं, फूँक डाला आशियाने को
ज़रा सी राख रख दी, बेवफ़ा तेरे दिखाने को

ऐ प्यार तेरी दुनिया से हम बस इतनी निशानी लेके चले
एक टूट हुअ दिल साथ रहा, एक रोती जवानी लेके चले

आए थे बडे अरमान लिये, सीने में कई तूफ़ान लिये
अन्जाम ये है, सीने में दबी एक ग़म की कहानी लेके चले
अए प्यार तेरी दुनिया से हम ...

दो दिन की मुहब्बत में आखिर, हम तेरी गली से क्या लेते
इतनी भी नवाज़िश है तेरी, आँखों में ये पानी लेके चले
अए प्यार तेरी दुनिया से हम ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
% Date: June 12, 1998
% Comments: LATAnjali series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image