bahaare.n aa_e.Ngii ho.nTho.n pe phuul khile.nge
- Movie: Navraatri
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Chitragupt
- Lyricist: Gopal Singh Nepali
- Actors/Actresses: Kumkum, Nirupa Roy, S N Tripathi, Lalita Pawar, Manhar Desai, Sapru, Arjun (lion)
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बहारें आएँगी होंठों पे फूल खिलेंगे
सितारों को मालूम था हम-तुम मिलेंगे
छिटकेगी चाँदनी सजेगा साज प्यार का बजेगी पैंजनी
बसोगे मन में तुम तो मन के तार बजेंगे
सितारों को मालूम था ...
मिला के नैन हम-तुम दो हो गए
अजी हम पलकें उठाते ही खो गए
नैन चुराएँगे जिया निछावर करेंगे
कली जैसा कच्चा मन कहीं तोड़ न देना
बिछड़ने से पहले हम अपनी जान दे देंगे
