bahaar aa_ii khilii kaliyaa.N
- Movie: Alif Laila
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shyamsunder
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Nimmi, Vijay Kumar, Asha Mathur
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बहार आई, खिली कलियाँ, हँसे तारे, चले आओ
हमें जीने नहीं देते ये नज़ारे, चले आओ
बहार आई खिली कलियाँ
ज़ुबाँ पर आह बन-बन के तुम्हारा नाम आता है
मुहब्बत में तुम्हीं जीते, हमीं हारे, चले आओ
हमें जीने नहीं देते ...
कहीं ऐसा न हो दिल की लगी दिल ही को ले डूबे
बुझाए से नहीं बुझते ये अंगारे चले आओ
हमें जीने नहीं देते ...
Comments/Credits:
% Comments: GEETanjali series % Alif Laila is not to be confused with the Laila-Majnu theme. % Alif Laila translates to The Thousand Nights and One (aka Arabian Nights)
