Browse songs by

bahaar aa_ii ... luTaa dil meraa haay aabaad ho kar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बहार आई मगर दिल में फूल न खिल सके
हम उनको पा के भी अफ़सोस उनसे मिल न सके

लुटा दिल मेरा हाय आबाद हो कर
हँसी रह गई मेरी फ़रियाद हो कर

सिवा मेरे था कौन उनका जहाँ में
उन्हें मैने इस हाल में आज देखा
निग़ाहें तड़प उठीं नाकाम हो कर

ज़माने से कह दो कि ख़ुशियाँ मनाए
मोहब्बत तड़पती है बरबाद हो कर

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image