Browse songs by

bahaae chaa.Nd ne aa.Nsuu, zamaanaa chaa.Ndanii samajhaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बहाए चाँद ने आँसू, ज़माना चाँदनी समझा - २
किसी के दिल से हूक उठी, तो कोई रागिनी समझा - २

छुपाया किस तरह ग़म को, ज़माने की निगाहों से - २
ज़माने की निगाहों से
मेरा ग़म देखने वाला, मेरे ग़म को खुशी समझा
बहाए चाँद ने ...

चमन को छोड़कर मैंने, गुज़ारी ज़िंदगी ऐसे - २
गुज़ारी ज़िंदगी ऐसे
के जो काँटा नज़र आया, उसी को मैं कली समझा
बहाए चाँद ने ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 10/31/1996
% Credits: Ashok Dhareshwar 
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image