Browse songs by

ba.Dii suunii suunii hai, zi.ndagii ye zi.ndagii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बड़ी सूनी सूनी है ज़िंदगी ये ज़िंदगी - (२)
मैं खुद से हूँ यहाँ अजनबी अजनबी
बड़ी...

कभी एक पल भी, कहीं ये उदासी
दिल मेरा भूले
कभी मुस्कुराकर दबे पाँव आकर
दुख मुझे छूले
न कर मुझसे ग़म मेरे, दिल्लगी ये दिल्लगी
बड़ी...

कभी मैं न सोया, कहीं मुझसे खोया
सुख मेरा ऐसे
पता नाम लिखकर, कहीं यूँही रखकर
भूले कोई कैसे
अजब दुख भरी है ये, बेबसी बेबसी
बड़ी...

Comments/Credits:

			 % Credits: rec.music.indian.misc 
%          Aniruddha B. Deglurkar (ani@ms.uky.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image