Browse songs by

ba.Dii naazuk hai ye ma.nzil, muhabbat kaa safar hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बड़ी नाज़ुक है ये मंज़िल, मुहब्बत का सफ़र है
धड़क आहिस्ता से, ऐ दिल!
धड़क आहिस्ता से ऐ दिल, मुहब्बत का सफ़र है
बड़ी नाज़ुक है ये मंज़िल ...

कोई सुन ले न ये क़िस्सा, बहुत डर लगता है - २
मगर डरने से क्या हासिल?
मगर डरने से क्या हासिल: मुहब्बत का सफ़र है!
बड़ी नाज़ुक है ...

बताना भी नहीं आसाँ, छुपाना भी कठिन है -२
ख़ुदाया! किस क़दर मुश्किल
ख़ुदाया! किस क़दर मुश्किल मुहब्बत का सफ़र है
बड़ी नाज़ुक है ...

उजाले दिल के फैले हैं, चले आओ न जानम
चले आओ न जानम
बहुत ही प्यार के क़ाबिल मुहब्बत का सफ़र है
बड़ी नाज़ुक है ...

बड़ी नाज़ुक है ये मंज़िल, मुहब्बत का सफ़र है
धड़क आहिस्ता से, ऐ दिल! ऐ दिल, ऐ दिल
मुहब्बत का सफ़र है
बड़ी नाज़ुक है ये मंज़िल ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: U.V. Ravindra
% Date: 12 Feb 2004
% Series: GEETanjali series, 2004-02-12
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image