ba.De suuramaa ban ke ... kaise hai.n mizaaj kahiye
- Movie: Shin Shinaaki Booblaa Boo
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: P L Santoshi
- Actors/Actresses: Rehana, Ranjan
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
बड़े सूरमा बन के निकले थे घर से
के बिजली गिरा देंगे गुज़रें जिधर से
ओ शेखी रही वो ना दावा रहा वो
अरे उलझे पड़े हैं किसी की नज़र से
कहिये
कैसे हैं मिज़ाज कहिये कैसे हैं मिज़ाज
( कैसे हैं मिज़ाज कहिये कैसे हैं मिज़ाज
बड़े ख़ुशनसीब हम हैं आप आये आज, जो आप आये आज ) -२
ये आप ही का घर है घबराइये नहीं
ए जी घबराइये नहीं
शर्म बुरी चीज़ है शरमाइये नहीं
ए जी शरमाइये नहीं
ले लीजिये जो चाहिये आप ही का राज -२
बड़े ख़ुशनसीब हम हैं आप आये आज, जो आप आये आज
कैसे हैं मिज़ाज कहिये कैसे हैं मिज़ाज
बड़े ख़ुशनसीब हम हैं आप आये आज, जो आप आये आज
ख़ातीर करूँ क्या आप की बतलाइये हुज़ूर
ए जी बतलाइये हुज़ूर
मैं तो पा के हैं आप मुझसे दूर
हैं आप मुझसे दूर
मैं आप की इस बेदिली का क्या करूँ इलाज -२
बड़े ख़ुशनसीब हम हैं आप आये आज, जो आप आये आज
कैसे हैं मिज़ाज कहिये कैसे हैं मिज़ाज
बड़े ख़ुशनसीब हम हैं आप आये आज, जो आप आये आज
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.indianscreen.com % Credits: asadkidwai at yahoo.com