Browse songs by

ba.De bhole ho ha.Nsate ho sun ke duhaaii kanahaaii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बड़े भोले हो, ओ ...
बड़े भोले हो हँसते हो सुनके दुहाई
कनहाई कनहाई कनहाई
बड़े भोले हो ...

भागे हैं जग मेरी छाया से दूर
तन मन मेरा सब की ठोकर से चूर
फिर फिर के फिर तुमरे दर पे आई
हो... फिर फिर के फिर तुमरे दर पे आई
बड़े भोले हो हँसते हो सुनके दुहाई
कनहाई कनहाई कनहाई
बड़े भोले हो ...

जलते आँसू... जलते आँसू
जलते आँसू भीगे नयनों का हार
देखा तो है सब कुछ तुमने गोपाल
फिर तुमरी अखियाँ हैं क्यूँ मुसकाई
हो... फिर तुमरी अखियाँ हैं क्यूँ मुसकाई
बड़े भोले हो... हो... बड़े भोले हो

कित जाऊँ ओ...
कित जाऊँ मैं मुख तो खोलो ज़रा
चोर बनके चुप क्यूँ हो बोलो ज़रा
अच्छी ये बंसी की ओठ लगाई
हो... अच्छी ये बंसी की ओठ लगाई
बड़े भोले हो हँसते हो सुनके दुहाई
कनहाई कनहाई कनहाई
बड़े भोले हो ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Vandana Venkatesan 
% Credits: Ambrish Sundaram 
% Editor: Rajiv Shridhar 
% Date: 11/02/1996
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image