Browse songs by

ba.De bhaiyaa laaye hai.n ... dilaa do hame.n bhii dulhan gorii gorii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बड़े भैया लाये हैं लन्दन से छोरी
दिला दो हमें भी दुल्हन गोरी गोरी

जोरू बिना आधे हैं हम
जाने कब होंगे पूरे
सब तो रचाये शादी
हम ही फिरे लण्डूरे
कहीं कर न डाले हम दुल्हन की चोरी
दिला दो हमें भी ...

आ~ फूले जो दोनों गाल तो मुलाल हो गया
अपना तो मारे रंज के ये हाल हो गया
आ~ देखे कोई बरात तो हम रोये ज़ार ज़ार
दुल्हन का नाम सुन सुन के दिल होये बेक़रार
पड़ूँ देखो अम्मा जी पैंया मैं तोरी
दिला दो हमें भी ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image