ba.De aaye shikaarii shikaar karane
- Movie: Angulimaal
- Singer(s): Asha Bhonsle, Manna De
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Bharat Vyas
- Actors/Actresses: Nimmi, Bharat Bhushan, Anita Guha
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
अरे हे हे हे हे हे हे हे
हे हे
बड़े आये शिकारी शिकार करने -२
इन भोले-भाले हिरणों पे
आ हा हा हा हा
इन भोले-भाले हिरणों पे
वार करने
बड़े आये
आ हाँ
बड़े आये शिकारी शिकार करने -२
चितवन को तान ज्यूँही खीँची कमान
ज्यूँही खीँची कमान
अपने करेजवा को लागा रे बान
अरे लागा रे बान
भूले है अब तो ये तन-मन का भान
तन-मन का भान
तड़पे रे मछली से अब इनके प्रान
अरे हो
देखो ब्याकुल है नैन
ब्याकुल है नैन
हाय मन है बेचैन
हाय हाय मन है बेचैन
कैसे काटेंगे
ए रैन
आये काहे थे दिल को
ओ हो हो हो हो हो
काहे आये थे दिल को
बीमार करने
बड़े आये
आ हाँ
बड़े आये शिकारी शिकार करने -२
घायल बनाने को इतना उधम
इतना उधम
इसके लिये क्या ये आँखें थीं कम
क्या ये आँखें थीं कम
किससे ये नखरे और किससे ये दम
किससे ये दम
कैसा गजब हाय कैसा जुलम
अरे हो
अब बदले है रंग
अब बदले है रंग
देखो थिरके है अंग
देखो थिरके है अंग
नहीं छुटेग
ए संग
आये काहे रे नैनों को
आ हा हा हा हा हा
आये काहे रे नैनों को चाक करने
बड़े आये
आ हाँ
बड़े आये शिकारी शिकार करने -२
इन भोले-भाले हिरणों पे
ओ हो हो हो हो हो
इन भोले-भाले हिरणों पे
वार करने
बड़े आये
आ हाँ
बड़े आये शिकारी शिकार करने -२
बड़े आये