badatamiizii pe ham aa ga_e to ... aa.Nkh milaa_uu.Ngii
- Movie: Fizaa
- Singer(s): Chorus, Asha Bhonsle
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Hritik Roshan, Jaya Bhaduri, Karisma Kapoor, Sushmita, Neha, Vikran Saluja
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
बदतमीज़ी पे हम आ गए तो तुम शरीफ़ों का फिर क्या होगा
हैं शीशे के घर तुम्हारे मारा पत्थर तो फिर क्या होगा
नाचूँ नाचूँ ननन नाचूँ नाचूँ नाचूँ
आँख मिलाऊँगी आँख चुराऊँगी
दिल धड़काऊँगी होश उड़ाऊँगी
ऐ सब को मना लूँगी सब रूठ गए तो क्या
मैं नाचूँ बिन पायल घुंघरू टूट गए तो क्या
नाचूँ नाचूँ ...
कुछ मुश्किल थी मेरी ज़रा देर से आई हूँ
लेकिन मैं मोहब्बत के नज़राने लाई हूँ
दिल कांच के होते हैं ये टूट गए तो क्या
मैं नाचूँ बिन पायल ...
माना के दुनिया में हर कदम पे धोखा है
औरों पे नहीं लेकिन मुझे खुद पे भरोसा है
जो कच्चे धागे थे वो टूट गए तो क्या
मैं नाचूँ बिन पायल ...