badanaam na ho jaanaa o prem ke diiwaane
- Movie: Jawani
- Singer(s): Chorus, Surendra, Husnbano
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Hazrat Aarzoo
- Actors/Actresses: Surendra, Sankata, Husnbano, A R Kabuli
- Year/Decade: 1942, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ह : ( बदनाम न हो जाना
ओ प्रेम के दीवाने ) -२
( ये रंग नहीं हैं
ये ?? आये हैं समझाने ) -२
बदनाम न हो जाना
प्रेम के दीवाने
बदनाम न हो जाना
सु : ( दिल ढूँढने निकले हैं
हम लोग हैं परदेसी ) -२
( दीवार के साये में
आ बैठे हैं सुस्ताने ) -२
ह : जल जाओगे भुन जाओगे -२
जल जाओगे जाओगे
हम आग़ के ज़र्रे हैं -२
( जो आग़ पे गिरते हैं
जल जाते हैं परवाने ) -२
सु : ( तुम जलवा दिखावो तो
तुम आग़ लगावो तो ) -२
परवा नहीं जलने की
तुम आग़ लगावो तो
परवा नहीं जलने की
परवाने तो परवाने
तुम आग़ लगावो तो
परवाने तो परवाने
परवा नहीं जलने की
परवाने तो परवाने
