Browse songs by

badanaam muhabbat kaun kare

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


(बदनाम
बदनाम मुहब्बत कौन करे) /-२
और इश्क़ को रुसवा कौन करे -/२
बदनाम

जब दे दिया दिल ही हाथों से /-२
फिर आप से शीकवा कौन करे /-२
बदनाम

आखों में समये जब तुम हो
और दिल में समये जब तुम हो -/२
फिर तुम ही बता दो आके ज़रा /-२
दुनिया की तमन्ना कौन करे -/२
बदनाम
बदनाम मुहब्बत /...

आंसू तो किये हैं खूश्क मगर
इतना तो बतादो अब आकर /-२
जो आग लगी है सीने में /-२
उस आग को ठण्डा कौन करे /-२
बदनाम
बदनाम मुहब्बत /...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Anil Hingorani
% Date: December 29, 2000
% Comments: GEETanjali series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image