badan dhu_aa.N\-dhu_aa.N
- Movie: Meenaxi - Tale of 3 Cities
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Rahat Indori
- Actors/Actresses: Kunal Kapoor, Tabu, Raghuvir Yadav, Sandhya Shetty
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

न न न न न ए ए ए
न न न न न -२
बदन धुआँ-धुआँ
आ
ये आग है कहाँ-कहाँ
सुलग रहा है किस लिये
मेरा रुआँ-रुआँ
बदन धुआँ-धुआँ
ये आग है कहाँ-कहाँ
सुलग रहा है किस लिये
मेरा रुआँ-रुआँ
ए ए ए
न न न न न
मोहब्बतों की शख़ पर
खिले तो इस तरह
जुदा न सारी उम्र हों
मिलें तो इस तरह
हवायें
हवायें
हवायें भी आ न सकें
हमारे दर्मियाँ
( बदन धुआँ-धुआँ
ये आग है कहाँ-कहाँ
सुलग रहा है किस लिये
मेरा रुआँ-रुआँ ) -२
ओ आ
( ये आँच कैसी आँच है
पिघल रही हूँ मैं ) -२
बारिशें अजीब हैं
ये बारिशें अजीब हैं
के जल रही हूँ मैं
(बहक रही हैं धड़कनें
नशे में है समाँ ) -२
बदन धुआँ-धुआँ
बदन धुआँ-धुआँ
आ
आग है कहाँ-कहाँ
सुलग रहा है किस लिये
मेरा रुआँ-रुआँ
बदन धुआँ-धुआँ
आ
ये आग है कहाँ-कहाँ
सुलग रहा है किस लिये
मेरा रुआँ-रुआँ
