Browse songs by

badalii se nikalaa hai chaa.Nd

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बदली से निकला है चाँद
परदेसी सैंया लौट के तू घर आ जा घर आ जा
बदली से निकला है ...

पूछे पता तेरा ठंडी हवाएँ
चुप मुझे देख के चुप हो जाएँ
लाएँ तो कैसे तुझे ढूँढ के लाएँ हो ढूँढ के लाएँ
बदली से निकला है ...

आ के गुज़र गईं कितनी बहारें
और बरस गईं कितनी फुहारें
आजा तुझे हम कब से पुकारें हो कब से पुकारें
बदली से निकला है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image