badalii se nikalaa hai chaa.Nd
- Movie: Sanjog
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Pradeep Kumar, Anita Guha, Shubha Khote
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बदली से निकला है चाँद
परदेसी सैंया लौट के तू घर आ जा घर आ जा
बदली से निकला है ...
पूछे पता तेरा ठंडी हवाएँ
चुप मुझे देख के चुप हो जाएँ
लाएँ तो कैसे तुझे ढूँढ के लाएँ हो ढूँढ के लाएँ
बदली से निकला है ...
आ के गुज़र गईं कितनी बहारें
और बरस गईं कितनी फुहारें
आजा तुझे हम कब से पुकारें हो कब से पुकारें
बदली से निकला है ...
