Browse songs by

badalaa to aise badalaa ... zindagii bhar Gam judaa_ii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बदला तो ऐसे बदला है कुछ रंग-ए-गुलसिताँ
इक फूल पे बहार है इक फूल पे ख़िज़ाँ

ज़िन्दगी भर ग़म जुदाई का मुझे तड़पाएगा
हर नया मौसम पुरानी याद लेकर आएगा
ज़िन्दगी भर ग़म ...

हैं वही राहें वही गलियाँ मगर सुनसान हैं
तू नहीं तो दिल की सारी बस्तियाँ वीरान हैं
दिल में है जो ग़म तेरा वो जान लेकर जाएगा
ज़िन्दगी भर ग़म ...

हों मुबारक तुझको ख़ुशियाँ और मुझे रुसवाइयाँ
तुझको तेरा घर सलामत और मुझे तनहाइयाँ
मरते-मरते भी तेरा ही नाम लब पे आएगा
ज़िन्दगी भर ग़म ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image