badal jaaye agar maalii ... bahaare.n phir bhii aaye.ngii
- Movie: Baharen Phir Bhi Aayengi
- Singer(s): Mahendra Kapoor
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: Kaifi Azmi
- Actors/Actresses: Dharmendra, Tanuja, Mala Sinha
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)
बदल जाये अगर माली
चमन होता नहीं ख़्हाली
बहारें फिर भी आती हैं
बहारें फिर भी आयेंगी
बदल जाये अगर माली
चमन होता नहीं ख़्हाली
( थकन कैसी घुटन कैसी
चल अपनी धुन में दीवाने ) २
( खिला ले फूल काँटों में
सजा ले अपने वीराने ) २
हवाएं आग भड़काएं
फ़िज़ाएं ज़हर बरसाएं
बहारें फिर भी आती हैं
बहारें फिर भी आयेंगी
बदल जाये अगर माली
चमन होता नहीं ख़्हाली
( अंधेरे क्या उजाले क्या
ना ये अपने ना वो अपने ) २
( तेरे काम आयेंगे प्यारे
तेरे अरमां तेरे सपने ) २
ज़माना तुझसे हो बरहम
ना आये राह पर मौसम
बहारें फिर भी आती हैं
बहारें फिर भी आयेंगी
बदल जाये अगर माली
चमन होता नहीं ख़्हाली
Comments/Credits:
% Date: 12 Jul 2004 % generated using giitaayan
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)