Browse songs by

ba.Daa shaitaan hai dil ajii be_iimaan hai dil

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बड़ा शैतान है दिल अजी बेईमान है दिल -२
ना जाने कब किधर किस पर मचल जाए सम्भलना
बड़ा शैतान है ...

जाने कहाँ किस मोड़ पे कोई हमें ऐसा मिले
जन्मों का जो साथी लगे मिलते ही जो दिल छीन ले
कोई ना जाने किस महफ़िल में वो महबूब मिले
दिल ना सम्भले नज़र-नज़र में ऐसे तीर चले
बड़ा नादान है दिल अजी शैतान है दिल
नज़र का तीर जाने जाने किस पे चल जाए स.म्भलना
बड़ा शैतान है ...

रोके नहीं रुकता नहीं बाँधे कभी बँधता नहीं
किस पर कहाँ आ जाए दिल इसका नहीं कोई यक़ीं
कैसे-कैसे रंग ये बदले जब हो जाए जवाँ
इसमें क्या-क्या चलें आँधियाँ जागें क्या तूफ़ाँ
अजी तूफ़ान है दिल बड़ा शैतान है दिल
ना जाने कहाँ किस पर फिसल जाए स.म्भलना
बड़ा शैतान है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image