Browse songs by

ba.Daa kaThin hai prashn ... har karam apanaa kare.nge ai sanam tere li_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बड़ा कठिन है प्रश्न ये भैया आए बारम्बार
इस उम्र में पूछे बीवी
क्या करते हो प्यार मुझसे क्या करते हो प्यार

अरे पूछे मेरी बीवी do you love me?
तो क्या कहा आपने
अरे बरसों से कहता आया I love you.
हर दिन हर पल यही कहूं मैं I love you.
सुबह सवेरे काम पे जाऊं I love you.
सांझ ढले जब काम से आऊं I love you.
खाते पीते सोते उठते I love you.
फिर भी पूछे बीवी मेरी do you love me?

बार बार यही दोहराऊं I love you.
तीन बच्चों का बाप हूँ पर I love you.
दुनिया भर में अफ़सर हूँ पर I love you.
सब लोगों पे धाक जमाऊं I love you.
डरते डरते घर पे आऊं I love you.
सांझ सवेरे तेरे प्यार में यही गीत दोहराऊं
रानी यही गीत दोहराऊं

हर करम अपना करेंगे ऐ सनम तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ सनम तेरे लिए

और कोई भी कसम कोई भी वादा कुछ नहीं
एक बस तेरी मोहब्बत से ज्यादा कुछ नहीं कुछ नहीं
हम जियेंगे और मरेंगे ऐ सनम तेरे लिए

सबसे पहले तू है तेरे बाद हर एक नाम है
तू मेरा आग़ाज़ था तू ही मेरा अन्जाम है अन्जाम है
हम जियेंगे और मरेंगे ऐ सनम तेरे लिए
दिल दिया है जां भी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image