ba.Daa hii khuubasuurat ... matalab jo samajhe
- Movie: Barood
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Ajit, Ashok Kumar, Rishi Kapoor, Shoma Anand
- Year/Decade: 1976, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हा ...
बड़ा ही खूबसूरत इस जगह का हर नज़ारा है
है, मगर फिर भी किसी का नाम लेकर दिल पुकारा है
मतलब जो समझे मेरे संदेश का, मतलब जो समझे
मतलब जो समझे मेरे संदेश का,
इस देश में है कोई क्या मेरे देश का
मतलब समझे जो, मेरे संदेश का
ये चेहरे, ये आँखें - २
(बदले लिबास रंग रूप तो वोही है,
यादों कि छाओं धूप तो वोही है ) -२
क्या फायदा, क्या फायदा फिर इस भेष का,
इस देश में है कोई क्या मेरे देश का
मतलब समझे जो, मेरे संदेश का
मतलब जो समझे ...
वो माटी, वो पानी - २
(आ मिल के फूलों की बातें करेंगे,
सावन के झूलों की बातें करेंगे ) - २
मिल के सहें, मिल के सहें ये ग़म परदेश का
इस देश में है कोई क्या मेरे देश का
मतलब समझे जो, मेरे संदेश का
मतलब जो समझे ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)
