ba.Daa hii ##C I D## hai vah niilii chhatarii vaalaa
- Movie: Chandan
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Johnny Walker, Pran, Shyama, Kishore Kumar, Nutan, Karan Deewan
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
बड़ा ही C I Dहै वह नीली छतरी वाला
हर ताले की चाबी रखे हर चाबी का ताला
वरदी उसकी बड़ी निराली कहीं नज़र ना आने वाली
ना कोई बिल्ला ना कोई numberदफ़्तर उसका नीला अ.म्बर
noteहै उसके pocket bookमें सबका माल-मसाला
बड़ा ही C I D...
छिप-छिप कोई डाका डाले या करे ख़ून
हो जाए उसका automatic telephone
वो तो चौबीस घंटे जागे उसकी आँख कभी ना लागे
होशियार ख़बरदार
बच के रहना देख रहा है सब कुछ ऊपर वाला
बड़ा ही C I D...
लम्बा-चौड़ा उसका थाना सबको इक दिन वहीं है जाना
क्या पिता जी और क्या माता सास-ससुरा और भ्राता
उसकी नज़र में सब हैं बराबर क्या साली क्या साला
बड़ा ही C I D...