bachapan kii mohabbat ko dil se na judaa karanaa
- Movie: Baiju Bawra
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Meena Kumari, Surendra, Bharat Bhushan, Ratan Kumar
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बचपन की मोहब्बत को दिल से न जुदा करना
जब याद मेरी आए मिलने की दुआ करना
घर मेरी उम्मीदों का सूना किए जाते हो
दुनिया ऐ मुहब्बत की लूटे लिए जाते हो
जो ग़म दिए जाते हो उस ग़म की दुआ करना
जब याद मेरी आए ...
सावन में पपीहा का सँगीत सुनाऊँगी
फ़रियाद तुझे अपनी गा-गा कर सुनाऊँगी
आवाज़ मेरी सुन के दिल थाम लिया करना
जब याद मेरी आए ...
Comments/Credits:
% Transliterator: David Windsor% Editor: Rajiv Shridhar
