Browse songs by

bachapan kii mohabbat ko dil se na judaa karanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बचपन की मोहब्बत को दिल से न जुदा करना
जब याद मेरी आए मिलने की दुआ करना

घर मेरी उम्मीदों का सूना किए जाते हो
दुनिया ऐ मुहब्बत की लूटे लिए जाते हो
जो ग़म दिए जाते हो उस ग़म की दुआ करना
जब याद मेरी आए ...

सावन में पपीहा का सँगीत सुनाऊँगी
फ़रियाद तुझे अपनी गा-गा कर सुनाऊँगी
आवाज़ मेरी सुन के दिल थाम लिया करना
जब याद मेरी आए ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: David Windsor 
% Editor: Rajiv Shridhar 
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image