Browse songs by

bachapan ke din bhii kyaa din the

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


गी : बचपन के दिन -२
बचपन के दिन भी क्या दिन थे
हाय हाय
( बचपन के दिन भी क्या दिन थे
उड़ते फिरते तितली बन के ) -२
बचपन

( वहाँ फिरते थे हम फूलों में पड़े
जहाँ ढूँढते सब हमें छोटे बड़े ) -२
थक जाते थे हम कलियाँ चुनते

बचपन के दिन भी क्या दिन थे
उड़ते फिरते तितली बन के
बचपन

कभी रोये तो आप ही हँस दिये हम
छोटी छोटी ख़ुशी छोटे छोटे वो ग़म
हाय रे हाय हाय हाय हाय रे हाय
कभी रोये तो आप ही हँस दिये हम
छोटी छोटी ख़ुशी छोटे छोटे वो ग़म
हाय क्या दिन थे वो भी क्या दिन थे

बचपन के दिन भी क्या दिन थे
उड़ते फिरते तितली बन के
बचपन

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
% Seems that Asha has only done background humming and aalaap
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image