baat\-baat me.n ruuTho na
- Movie: Seema
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Nutan, Balraj Sahni, Sundar, Shubha Khote
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बात-बात में रूठो न
अपने आप को लूटो न
( ये रंग बदलती दुनिया है
तक़दीर पे अपनी रूठो न ) -२
बात-बात में रूठो न
( लाज की लाली आज बनी है
भीगी पलकें अबरू तनी है ) -२
( आँखों में सुर्ख़्ही दिल में मुहब्बत
होँठों पे छुप्पी हँसी है ) -२
बात-बात में रूठो न
अपने आप को लूटो न
ये रंग बदलती दुनिया है
तक़दीर पे अपनी रूठो न
बात-बात में रूठो न
( ढलती हैं रातें ले कर अंधेरा
लायीं बहारें नया सवेरा ) -२
( जीवन सफ़र में दुख हो या सुख हो
करना है फिर भी बसेरा ) -२
बात-बात में रूठो न
अपने आप को लूटो न
ये रंग बदलती दुनिया है
तक़दीर पे अपनी रूठो न
बात-बात में रूठो न
( फूल ख़ुशी के हर कोई ले-ले
कोई न देखे आँसू के मेले ) -२
( तुम जो हँसे तो हँस देगी दुनिया
रोना पड़ेगा अकेले ) -२
बात-बात में रूठो न
अपने आप को लूटो न
ये रंग बदलती दुनिया है
तक़दीर पे अपनी रूठो न
बात-बात में रूठो न
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
