baar baar meraa pyaar mujhe puuchh rahaa diladaar
- Movie: Albeli
- Singer(s): Mukesh, Nazima
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Jaan Nisar Akhtar
- Actors/Actresses: Vinod Mehra, Rehana, Mehmood, Nazima, Uttara
- Year/Decade: 1974, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
बार-बार मेरा प्यार मुझे पूछ रहा दिलदार
कि ऐसा तुझमें क्या है क्या है जो मेरा चैन गया है
मैने देखा है जब से तुझको चाहा है तब से
और मेरे फ़साने में कुछ भी नहीं
मुझको इतना पता है तुझमें ऐसी अदा है
नाम जिसका ज़माने में कुछ भी नहीं
फिर कैसे मैं समझाऊँ और कैसे मैं बतलाऊँ
कि ऐसा तुझमें ...
ये उजाला बदन का चाँद जैसे गगन का
कैसे लफ़्ज़ों में ये रूप ढल पाएगा
मैं जो गाना भी चाहूँ गुनगुनाना भी चाहूँ
गीत मेरा अधूरा सा रह जाएगा
फिर कैसे मैं समझाऊँ और कैसे मैं बतलाऊँ
कि ऐसा तुझमें ...