Browse songs by

baa.Nho.n me.n aa_o zaraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बाहों में आओ ज़रा कहनी हैं बातें कई
सीखी हैं तुमने कहां ऐसी अदाएं नई
हो नैन मिलाते ही चैन गंवाते ही दीवानगी आ गई
बाहों में आओ ...

धड़कन की ताल पे साँसों के साज पर
चाहत की रागनी पास आकर सुनो
कलियां हैं ख्वाब की मेरी आँखों में खिली
इन्हें अपनी इन हसीं पलकों से चुनो
ख्वाबों के हैं ये नए नए सिलसिले
अभी कल ही तो हम तुम से मिले रहने दो कुछ फ़ासले
बाहों में आओ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image