Browse songs by

baalam moraa aayo re ... taalo.n me.n nainiitaal

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


बालम मोरा आयो रे प्यार का संदेसा लायो रे

तालों में नैनीताल बाकी सब तलैयां
आजा मुहब्बत में नाचें ता ता थैयां
तालों में नैनीताल ...

रुत पीछे पड़ी है मिलने की घड़ी है
धड़कन कह रही है बेचैनी बड़ी है
चली ठंडी हवाएं हाँ लगे खुश्बू के मेले
यहां कोई नहीं है मुझे बाहों में ले ले
अरे गालों में गोरी के गाल बाकी सब गलईयां
आजा मुहब्बत में ...

नहीं ऐसा दीवाना नहीं ऐसी दीवानी
नहीं ऐसा फ़साना हो नहीं ऐसी कहानी
हो कोई माने न माने कोई जाने न जाने
दुनिया से क्या डरना हम आशिक़ पुराने
चुम्मी में इक चुम्मा बाकी सब चुमैयां
आजा मुहब्बत में ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image