baalam moraa aayo re ... taalo.n me.n nainiitaal
- Movie: Hogi Pyaar Ki Jeet
- Singer(s): Alka Yagnik, Sonu Nigam
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Mayuri Kango, Ajay Devgan, Neha, Arshad Warsi
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

बालम मोरा आयो रे प्यार का संदेसा लायो रे
तालों में नैनीताल बाकी सब तलैयां
आजा मुहब्बत में नाचें ता ता थैयां
तालों में नैनीताल ...
रुत पीछे पड़ी है मिलने की घड़ी है
धड़कन कह रही है बेचैनी बड़ी है
चली ठंडी हवाएं हाँ लगे खुश्बू के मेले
यहां कोई नहीं है मुझे बाहों में ले ले
अरे गालों में गोरी के गाल बाकी सब गलईयां
आजा मुहब्बत में ...
नहीं ऐसा दीवाना नहीं ऐसी दीवानी
नहीं ऐसा फ़साना हो नहीं ऐसी कहानी
हो कोई माने न माने कोई जाने न जाने
दुनिया से क्या डरना हम आशिक़ पुराने
चुम्मी में इक चुम्मा बाकी सब चुमैयां
आजा मुहब्बत में ...
