baaho.n me.n chale aao
- Movie: Anamika
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Sanjeev Kumar, Jaya Bhaduri
- Year/Decade: 1973, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
बाहों में चले आओ
हो, हमसे सनम क्या परदा -२
श, श, श, श, श, श
बाहों में चले आओ...
(चले ही जाना है, नज़र चुराके यूँ
फिर थामी थी साजन तुमने मेरी कलाई क्यों) -२
किसी को अपना बना के छोड़ दे ऐसा कोई नहीं करता
श, श, श, श, श, श
बाहों में चले आओ...
(कभी कभी कुछ तो, कहो पिया हमसे
ए, कम-से-कम आज तो खुलके मिलो ज़रा हमसे) -२
है रात अपनी, जो तुम हो अपने, किसी का फिर हमें डर क्या
श, श, श, श, श, श
बाहों में चले आओ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu) % Date: Wed Aug 2, 1995