baaGo.n me.n phuul kisane khilaa_e hai.n
- Movie: Night In London
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Mala Sinha, Biswajeet
- Year/Decade: 1967, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल : बाग़ों में फूल किसने खिलाए हैं
र : मैने तो नहीं मैने तो नहीं
ल : चोर कौन तारे किसने चुराए हैं
र : मैने तो नहीं मैने तो नहीं तौबा
ल : तौबा का सवाल क्या तौबा मैने की नहीं
र : कैसा ये सुरूर है मैने पी है जी नहीं
फिर मेरे होश किसने उड़ाए हैं
र : मैने तो नहीं मैने तो नहीं
ल : आख़िर इस जहान में होती है ये बात क्यों
दो और दो जमा करें तो बनते नहीं पाँच क्यों
दो और दो चार किसने बनाए हैं
र : मैने तो नहीं मैने तो नहीं
ल : ये जो दिल के साज़ थे वो तो बे-आवाज़ थे
तेरे मेरे प्यार के अफ़साने तो राज़ थे
राज़ सबको ये किसने बताए हैं
तूने तो नहीं तूने तो नहीं
र : मैने तो नहीं मैने तो नहीं