Browse songs by

baago.n me.n khilate hai.n phuul qasam terii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


त : बागों में खिलते हैं फूल क़सम तेरी आँखों की खा के -२
ल : आई समझ में जो भूल गिरे तेरे क़दमों में आ के -२

त : ( घूँघट के पीछे ये रूप सादा
बदली में जैसे हो चाँद आधा ) -२
ल : तुम मेरे सपनों के नटखट कन्हैया -२
मैं हूँ तुम्हारे ख़्वाबों की राधा
त : हो बागों में खिलते हैं ...

ल : ( आँखों में रखना दिल में बसाना
धरती के ज़र्रे को तारा बनाना ) -२
त : जीवन की राहों के मासूम साथी -२
तेरी नज़र पे लुटा दूँ ज़माना
ओ ओ बागों में खिलते हैं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image