baaGo.n me.n kaise ye phuul khilate hai.n
- Movie: Chupke Chupke
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Mukesh
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Dharmendra, Sharmila Tagore, Amitabh Bachchan, Asrani, Om Prakash, David, Jaya Bhaduri
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
बाग़ों में कैसे ये फूल खिलते हैं
खिलते हैं भँवरों से जब फूल मिलते हैं
ओ~ बाग़ों में ...
ओ~ अ ःआ~
मौसम बहारों के लगते हैं क्यों प्यारे
हँसते हैं रोते हैं कलियों के संग सारे
कलियों के खिलने से दिल भी खिलते हैं
बाग़ों में ...
अच्छा अब तुम बोलो ऐसा कब होता है
बड़े वो हो मत छेड़ो ऐसा तब होता है
जब तेरे नयनों से मेरे नैन मिलते हैं
बाग़ों में ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar