baadalo.n me.n chhip rahaa hai chaa.Nd kyuu.N
- Movie: Phir Teri Kahaani Yaad Aayi
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Qateel Shifai
- Actors/Actresses: Rahul Roy, Pooja Bhatt, Neena Gupta, Avtar Gill, Pooja Bedi, Javed Khan
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अ : ( बादलों में छिप रहा है चाँद क्यूँ
कु : अपने हुस्न की हया से पूछ लो
अ : चाँदनी पड़ी है मांद क्यूँ
कु : अपनी ही किसी अदा से पूछ लो ) -२
अ : मेरी हसरतों पे बेखुदी सी छा गई
तुमको देखकर निगाह लड़खड़ा गई
कु : मेरी हसरतों पे ...
अ : निगाह लड़खड़ा गई
कु : निगाह लड़खड़ा गई
हो रहा हूँ मैं नशे में चूर क्यूँ
अ : झूमती हुई फ़िज़ा से पूछ लो
कु : हो रहा है बिन पिए सुरूर क्यूँ
अ : मेरी ज़ुल्फ़ की घटा से पूछ लो
बादलों में छिप रहा ...
कु : दूर मुझसे ग़म है और ख़ुशी करीब है
आज मेरा प्यार कितना ख़ुशनसीब है
अ : दूर मुझसे ग़म है ...
कु : कितना ख़ुशनसीब है
अ : कितना ख़ुशनसीब है
चूमता है मेरा अंग अंग क्यूँ
कु : अपनी रूह की अदा से पूछ लो
अ : बज रहे हैं दिल में जलतरंग क्यूँ
कु : गीत छेड़ती हवा से पूछ लो
अ : बादलों में छिप रहा ...
