Browse songs by

baabul kaa ghar chho.D ke beTii piyaa ke ghar chalii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अ : बाबुल का घर छोड़ के बेटी पिया के घर चली -२
ये कैसी घड़ी आई है मिलन है जुदाई है -२
कु : बाबुल का घर ...

अ : बचपन के वो खेल खिलौने छोड़ के सब जाएगी
वो राजा रानी की कहानी याद बहुत आएगी
रोकर भी ममता की कीमत कैसे चुका पाएगी
बाबुल का घर ...

कु : मैका है दो दिन का बसेरा कौन यहाँ रह पाए
बिन बेटी का बाप भी देखो बेटी का ब्याह रचाए
रोके रुके ना आँसू की धारा आँख छलकती जाए
बाबुल का घर ...
अ : बाबुल का घर ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image