Browse songs by

aurat naa ho to zi.ndagii hai kau.Dii kaam kii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


औरत ना हो तो ज़िंदगी है
क्या है
कौड़ी काम की
ऐ दिल किये जा पूजा तू औरत के नाम की -२

औरत है जिस का नाम वो दिल का क़रार है
औरत के दम से ज़िन्दगी बाग़-ओ-बहार है -२


दुनिया अन्धेरी रात है
वाह-वाह वाह-वाह
औरत चराग़ है

औरत है जिस का नाम मोहब्बत का बाग़ है -२

डरन-डरन-डन्ग

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image