aTharaa baras kii tuu hone ko aa_ii re
- Movie: Suhaag
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Shashi Kapoor, Rekha, Amitabh Bachchan, Nirupa Roy, Amjad Khan, Parveen Babi
- Year/Decade: 1979, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

र : अठरा बरस की तू होने को आई रे
कौन पूछेगा जतन कुछ कर ले
सजन कर ले जतन कुछ कर ले
ल : ख़ाली बातों से तेरी बात ना बनेगी राजा -२
हमसे न होगा मिलन कुछ कर ले
कुछ कर ले जतन कुछ कर ले
मेरे घुँघरू सलामत हज़ारों क़दरदान हैं
एक तू ही नहीं दिल में दिल में लाखों मेहमान हैं -२
र : लेकिन अब तक नाचेगी कभी तो थकेगी
जतन कुछ कर ले ...
कर ले हमसे मोहब्बत मोहब्बत
कर ले हमसे मोहब्बत गुज़र ना जाएँ घड़ियाँ
हाय टूटती है पायल तो बनती हैं हथकड़ियाँ -२
ल : ( मैं हथकड़ियाँ पहनूँगी ) -२ न पहनूँगी तेरे कंगन कुछ कर ले
कुछ कर ले
जतन कुछ कर ले ...
