Browse songs by

ashko.n se terii hamane tasviir banaa_ii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अश्कों से तेरी हमने तस्वीर बनाई है -२
रो-रो के मुहब्बत की तक़दीर बनाई है
अश्कों से तेरी ...

आँखों में लिया पानी पलकों से सँवारा है
और ख़ून-ए-जिगर देकर हर नक़्श उभारा है
मिलने की सनम तुझसे तदबीर बनाई है -२
रो-रो के मुहब्बत ...

तड़पाएगी जब दिल को सावन की हसीं रातें
तनहाई में कर लेंगे तस्वीर से दो बातें
दीवाने ने ख़ुद अपनी ज़ंजीर बनाई है -२
रो-रो के मुहब्बत ...

Comments/Credits:

			 % Credits: Malini Kanth
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image