ashko.n ne jo paayaa hai
- Movie: Chandi Ki Deewar
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director: N Dutta
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अश्कों ने जो पाया है वो गीतों में दिया है
इस पर भी सुना है कि ज़माने को गिला है
जो तार से निकली है वो धुन सब ने सुनी है
जो साज़ पे गुज़री है वो किस दिल को पता है
अश्कों ने जो पाया है ...
हम फूल हैं औरों के लिये लाये हैं खुशबू
अपने लिये ले दे के बस इक दाग़ मिला है
अश्कों ने जो पाया है ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Vijay Kumar
