Browse songs by

arraa ram tarraa ram, duniyaa ke kaise Gam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अर्रा रम तर्रा रम
अर्रा रम तर्रा रम
दुनिया के कैसे ग़म
कहीं ज्यादा कहीं कम - २

कोई कहे मेरा पिया घर आये ना
किसी का निखट्टू मियां पैसा लाये ना
लाले को ये डर पैसा कोई खाये ना
अर्रे बुड्ढे को फिकर बुड्ढी भाग जाये ना

ज़ख्मी जिगर है
डर है फिकर है
सब गड़बड़ है
निकले है दम होते अल्लाह की कसम
वइ वइ वइ
ज़ख्मी जिगर है
डर है फिकर है
सब गड़बड़ है
निकले है दम होते अल्लाह की कसम
कहीं ज्यादा कहीं कम - २

अर्रा रम तर्रा रम

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Credits:  Rajan P. Parrikar (parrikar@spot.Colorado.EDU)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Comments : Zia Sarhadi was also the director of the film
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image