are o re dharatii kii tarah har dukh sah le
- Movie: Suhaagraat
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Jeetendra, Sulochana, Dhumal, Rajshri
- Year/Decade: 1968, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
अरे ओ रे -२
धरती की तरह हर दुख सह ले सूरज की तरह तू जलती जा -२
सिन्दूर की लाज निभाने को चुप-चाप तू आग पे जलती जा -२
अरे ओ रे ...
देखी न ख़ुशी तूने रे कोई -२
जीवन से प्यार भी रूठ गया
जिस घर को मंदिर माना था
वो घर भी तुझसे छूट गया
अरे ओ रे ...
अपने युग की हर सीता को -२
शोलों पे बिठाया जाता है
दामन कितना ही पावन हो
पर दोष लगाया जाता है -२
अरे ओ रे ...
संसार तुझी से चलता है -२
तेरी कोख से मौत भी हारी है
भगवान की तरह महान है तू
कहने को अबला नारी है
अरे ओ रे ...