Browse songs by

are naach aaj to sa.Dako.n par yahaa.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अरे नाच आज तो सड़कों पर यहाँ
झूमेंगे मगर कल वो आसमाँ
अंगों में हैं मस्तियाँ साँसों में हैं आँधियाँ
पाँवों तले हैं बिजलियाँ
अरे नाच आज तो ...

कोई नहीं है रहनुमा
ढूँढें मंज़िल खुद जहाँ
रास्ते हैं अभी तो धुआँ
अरे नाच आज तो ...

माना हैं रास्तों पे पले
ग़म के शोलों में जले
कम हुए ना कभी हौसले
अरे नाच आज तो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image