are ko_ii maane ... Kudaa kii qasam aaj paise vasuul
- Movie: Kabeelaa
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Farooq Qaisar
- Actors/Actresses: Premnath, Kamini Kaushal, Rekha, Feroz Khan, Imtiyaz
- Year/Decade: 1976, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अरे कोई माने या ना माने मेरे दिल की महबूबा ने
मेरा तोहफ़ा किया क़बूल
ओय ख़ुदा की क़सम आज ( पैसे वसूल ) -२
कोई माने या ना ...
आँख तेरी तौबा-तौबा तौबा-तौबा ज़ुल्फ़ें अल्ला-अल्ला-अल्ला
चाहे कुछ हो थाम लिया है मैने तेरा ये पल्ला
सब लड़के छोड़ा ना मैने तेरा ये पल्ला
सब कुछ तेरा ले जा बस एक निशानी दे जा
प्यार भरा ये फूल
दे-दे
ये ले
ख़ुदा की क़सम आज ...
वादे क्या हैं क़समें क्या हैं ये तो दुनिया जाने
मेरा प्यार है सच्चा बाक़ी हैं सब अफ़साने
काहे का ये शरमाना काहे का ये घबराना
आज मेरे संग झूम ले
आ आ जाना
लो आ गई
ख़ुदा की क़सम आज ...
