Browse songs by

are ho jamaalo zaraa mujhako sambhaalo

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


उ : ( अरे हो जमालो ज़रा मुझको सम्भालो जवाँ महफ़िल सजा लो
जमालो हो जमालो
किया है प्यार मैने इक लड़की से
वो नादाँ मेरे दिल की बातें जाने ना ) -२

को : ये ये ये
उ : ऊँ ( मेरे सवालों में मेरे जवाबों में तू छुपी है
मेरे ख़यालों में आँखों में ख़्वाबों में तू बसी है ) -२
तू मेरी यादों में तू मेरी चाहत की चाँदनी है
तू मेरी साँसों में तू सिर्फ़ मेरे लिए ही बनी है
मेरे होंठों पे तेरा फ़साना
बना तेरे लिए मैं दीवाना
मुझे कितनी मोहब्बत है तुझसे
मेरे दिलबर नहीं तूने जाना
अरे हो जमालो ज़रा मुझको सम्भालो जवाँ महफ़िल सजा लो
जमालो हो जमालो
किया है प्यार मैने इक लड़की से
वो नादाँ मेरे दिल की बातें जाने ना

को : ये ये ये
वै : ( तू जो मिला मुझको सारे ज़माने को भूल गई मैं
आके पनाहों में तेरी ही बाँहों में झूल गई मैं ) -२
चाहत के पन्नों पे मैने तो तेरा ही रंग सजाया
तन्हा अकेले में मैने तो तुझको ही अंग लगाया
मुझे तूने जो अपना बनाया
मेरे सपनों को सच कर दिखाया
बात बरसों जो दिल में छुपाई
राज़ वो आज सबसे बताया

उ : हे हो जमालो ज़रा मुझको सम्भालो जवाँ महफ़िल सजा लो
जमालो हो जमालो
वै : किया है प्यार मैने इक लड़के से
इसके बिन अब मेरा दिल तो माने ना
हो माने ना हो
हो ओ माने ना

Comments/Credits:

			 % Producer: Kapleshwar Pictures, Arjun Hingorani, Director: Anil Kumar Sharma
% Audio: Crescendo Music Pvt Ltd
% Cassette: Soprano 40459, Cost: Rs 50/-, CD:
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image