Browse songs by

are goraa mukha.Daa gaal gulaabii ... le lo le lo dil meraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अरे गोरा मुखड़ा गाल गुलाबी आँखें जादू भरी हैं
मैनूं लगदा स्वर्ग से आई सोणी कोई परी है
क्या मस्त कुड़ी है क्या मस्त कुड़ी है

अरे देर करो मत दिलबर मेरे मैं तेरी गुलनार हूँ
ले लो ले लो हां
ले लो ले लो दिल मेरा मैं देने को तैयार हूँ
ले लो मुंडेया दिल मेरा मैं देने को तैयार हूँ
ले लो ले लो दिल मेरा
गोरा मुखड़ा गाल गुलाबी ...

ओय होय हाय
देख नज़ारा बम्बई का दिल मेरा धक धक बोले
कूद पड़ा पानी में देखो बिन कपड़ा ही खोले
ओय होय
लो मैं आ गई पास तुम्हारे दिल में शोल भड़का
आहा देख के तुझको पहली नज़र में ही दिल था ये धड़का
तेरे प्यार की हथकड़ियों में हो गई गिरफ़्तार हूं
ले लो ले लो दिल मेरा ...

दे दे दिल दे दे दिल दिल दे दे दे अपना
सब कुछ तूने देख लिया है फिर क्यूं मैं शरमाऊं
देख ले प्यार का पागलपन भी तुझको मैं दिखलाऊं
आईला
ठीक निशाने पर चाहत का तीर लगा है जा के
आज तो मेरा दिल करता है मर जावां गुड़ खा के
इश्क़ दा रोगी बन गया कुड़िये मैं तेरा दिलदार हूँ
दे दो दे दो दे दो दे दो दिल अपना मैं लेने को तैयार हूँ
गोरा मुखड़ा गाल गुलाबी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image