are goraa mukha.Daa gaal gulaabii ... le lo le lo dil meraa
- Movie: Champion
- Singer(s): Udit Narayan, Poornima
- Music Director: Vishal-Shekhar
- Lyricist: Nitin Raikwar
- Actors/Actresses: Manisha Koirala, Sunny Deol, Rahul Dev
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अरे गोरा मुखड़ा गाल गुलाबी आँखें जादू भरी हैं
मैनूं लगदा स्वर्ग से आई सोणी कोई परी है
क्या मस्त कुड़ी है क्या मस्त कुड़ी है
अरे देर करो मत दिलबर मेरे मैं तेरी गुलनार हूँ
ले लो ले लो हां
ले लो ले लो दिल मेरा मैं देने को तैयार हूँ
ले लो मुंडेया दिल मेरा मैं देने को तैयार हूँ
ले लो ले लो दिल मेरा
गोरा मुखड़ा गाल गुलाबी ...
ओय होय हाय
देख नज़ारा बम्बई का दिल मेरा धक धक बोले
कूद पड़ा पानी में देखो बिन कपड़ा ही खोले
ओय होय
लो मैं आ गई पास तुम्हारे दिल में शोल भड़का
आहा देख के तुझको पहली नज़र में ही दिल था ये धड़का
तेरे प्यार की हथकड़ियों में हो गई गिरफ़्तार हूं
ले लो ले लो दिल मेरा ...
दे दे दिल दे दे दिल दिल दे दे दे अपना
सब कुछ तूने देख लिया है फिर क्यूं मैं शरमाऊं
देख ले प्यार का पागलपन भी तुझको मैं दिखलाऊं
आईला
ठीक निशाने पर चाहत का तीर लगा है जा के
आज तो मेरा दिल करता है मर जावां गुड़ खा के
इश्क़ दा रोगी बन गया कुड़िये मैं तेरा दिलदार हूँ
दे दो दे दो दे दो दे दो दिल अपना मैं लेने को तैयार हूँ
गोरा मुखड़ा गाल गुलाबी ...
