are dekh rahe hai.n ... khullam\-khullaa pyaar kare.nge
- Movie: Khel Khel Mein
- Singer(s): Asha Bhonsle, Kishore Kumar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Gulshan Bawra
- Actors/Actresses: Rakesh Roshan, Neetu Singh, Rishi Kapoor
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आ : अरे देख रहे हैं
कि : देखने दो
आ : जल भी रहे हैं
कि : तो जलने दो
आ : खुली सड़क है बाबा
कि : तो क्या हुआ भई
आ : हाँ
कि : तो हो जाए
खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों
इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों
प्यार हम करते हैं चोरी नहीं
आ : मिल गए दिल ज़ोरा-ज़ोरी नहीं
हम वो करेंगे दिल जो करे
हमको ज़माने से क्या
दो : खुल्लम-खुल्ला प्यार ...
कि : हे देख वो इश्क़ छुप-छुप के फ़रमा रहे हैं
आ : है क्या मज़ा दिल ही दिल में तो घबरा रहे हैं
कि : लगता है दोनों पड़ोसी हैं वो
आ : रिश्ता ही ऐसा है जाने भी दो
हम वो करेंगे ...
दो : खुल्लम-खुल्ला प्यार ...
आ : ए सुन ज़रा ये भी जोड़ी है कैसी निराली
है साथ क्या पीछे लाला चले आगे लाली
कि : दोनों में शायद बनती न हो
आ : अपनी तरह इनमें छनती न हो
हम वो करेंगे ...
कि: अरे धत
दो : खुल्लम-खुल्ला प्यार ...
कि : ( ऐ
आ : बोलो न
कि : प्यार का है ये दुश्मन ज़माना
आ : अरे सुन
कि : हाँ बता
आ : सबको मिलता नहीं ये ख़ज़ाना ) -२
कि : जिसको अजी ये ख़ज़ाना मिले
आ: देख-देख उनको ये दुनिया जले
कि: हम वो करेंगे ...
आ: उह
आ : खुल्लम-खुल्ला प्यार ...
दो : खुल्लम-खुल्ला प्यार ...
Comments/Credits:
% Credits: Ashok Dhareshwar