Browse songs by

are baabaa, ye ha.Nsii baabaa, ye Kushii baabaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल : अरे बाबा, अरे बाबा
ये हँसी बाबा, ये ख़ुशी बाबा
सब कुछ है मौजूद यहाँ फिर
क्यूँ ये बेबसी बाबा

को : अरे बाबा, अरे बाबा
ये हँसी बाबा, ये ख़ुशी बाबा
सब कुछ है मौजूद यहाँ फिर
क्यूँ ये बेबसी बाबा
अरे बाबा, अरे बाबा
अरे बाबा रे बाबा रे बाबा रे बाबा रे बाबा रे बाबा रे बाबा

ल : ( इश्क़ के बन्दों ने कहा खा के ये क़सम
अजी इश्क़ की शराब कभी होती नहीं कम ) -२
पी लो पी लो एक बार मिटे लाखों ग़म -२
कि : अरे बन्धू इसिलिये तो
ल : हाँ बाबा अपी बाबा, अबा बाबा
हँस ले बाबा

को : सब कुछ है मौजूद यहाँ फिर
क्यूँ ये बेबसी बाबा

( अरे बाबा, अरे बाबा
ये हँसी बाबा, ये ख़ुशी बाबा
सब कुछ है मौजूद यहाँ फिर
क्यूँ ये बेबसी बाबा
अरे बाबा, अरे बाबा ) -२
अरे बाबा रे बाबा रे बाबा रे बाबा रे बाबा रे बाबा रे बाबा

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
% Kosh does not mention Kishore's name in singer, but he speaks
% some words in it.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image