Browse songs by

aramaa.N machal rahe hai.n dil\-e\-beqaraar me.n - - Rafi

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


(अरमाँ मचल रहे हैं दिल-ए-बेक़रार में)-२
अबके बरस भी आप न आए बहार में

(अपनों को ग़ैर ग़ैर को अपना समझ लिया)-२
क्या क्या फ़रेब खाए तेरे ऐतबार में

(तक़दीर का है न दोश न उनकी कोई ख़ता)-२
दिल ही नहीं रहा है मेरा इख़्तियार में

(ज़ालिम क़दम संभाल के रखना ख़ुदा गवाह)-२
सजदे बिछे हुए हैं तेरी रहगुज़ार में
अरमाँ मचल रहे हैं दिल-ए-बेक़रार में

Comments/Credits:

			 % Date: Aug 05, 2003
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image