Browse songs by

apun bolaa tuu merii lailaa ... ye usakaa ##style## ho_e.ngaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अपुन बोला तू मेरी लैला
वो बोली फेंकता है साला
अपुन जब भी सच्ची बोलता है
ऐ उसको झूठ कायको लगता है रे

ये उसका styleहोएंगा
होंठों पे ना दिल में हाँ होएंगा
आज नहीं तो कल बोलेगी
ऐ तू tensionकाएको लेता रे
अपुन बोला तू ...

एक काम कर उसको बुला
होटल में खाना खिला
समंदर किनारे ले जाके रे
बोल दे खुल्लम खुल्ला
अरे मैने उसे बुलाया
कोकम करी खिलाया
फिर देख के मौका मारा चौका
दिल की बात बताया रे
ऐ क्या बताया रे
अपुन बोला तू ...

अपुन जब भी सच्ची बोलता है
ऐ उसको झूठीच लगता है यार

सौ लफ़ड़े देखे मैने
तेरा लफ़ड़ा हटके है
सब कुछ clearहोके भी
तू किसमें अटके है

अपुन बोला तू मेरी लै

घर से भगा के ले जा
समझेगी तेरी बात को
अरे घर से भगा के ले गया था
मैं उसको आधी रात को
ऐ settingहुई क्या
अपुन बोला तू ...

अपुन जब भी सच्ची बोलता है
ऐ उसको हमेशा झूठ ही लगता है यार

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image